नगर निगम के फायर अमले में मचा हड़कंप, गायब फायर ब्रिगेड के वाहनों की होगी जाँच

नगर निगम के फायर अमले में शामिल एक वाहन करीब 4 साल पहले सुधरने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर गया तो वापस नहीं लौटा। यह फायर ब्रिगेड का वाहन आखिर कहां गया इसको लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है।

ग्वालियर : नगर निगम के फायर अमले में शामिल एक वाहन करीब 4 साल पहले सुधरने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर गया तो वापस नहीं लौटा। यह फायर ब्रिगेड का वाहन आखिर कहां गया इसको लेकर अब जांच शुरू कर दी गई है। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने रिपेयरिंग के लिए गए फायर ब्रिगेड वाहन की तलाशी के लिए जांच कमेटी गठित कर दी है इस कमेटी को जल्द ही अपनी रिपोर्ट निगम आयुक्त को सौंपनी है।

दरअसल 1981 मॉडल के फायर टेंडर वाहन सीपीएच 7924 जिसका बीमा अक्टूबर 2023 तक था। वह गायब हो गया है ।यह वाहन पहले 4 नंबर पार्किंग के पास खड़ा रहा बाद में उसे हटाकर सुदर्शन पंप के पास खडा़ करा दिया गया था। तुलसी ऑटोमोबाइल के यहां सुधरने गए वाहन को दो साल से ट्रांसपोर्ट नगर के एक मैकेनिक के यहां खड़ा कराया गया था। बाद में उसकी जगह चेंज करवा दी गई। कुछ समय तक उसके फोटो और वीडियो भी नगर निगम के अधिकारियों द्वारा लिए जाते रहे ।लेकिन पिछले दिनों जब इस वाहन के खड़े होने की जगह पर उसे तलाशा गया तो वह गायब मिला। इसके बाद कुछ मीडिया संस्थानों ने फायर ब्रिगेड के अमले के वाहन के गायब होने के बारे में खबर छपी।

इसकी खबर लगते ही निगम में आयुक्त हर्ष सिंह भी सकते में आ गए फायर ब्रिगेड अमले के लंबे चौड़े इस वाहन को आखिरकार किन लोगों ने और कैसे गायब कर दिया। इसके बारे में अब पड़ताल शुरू हो गई है। दिसंबर 2019 में इस वाहन को तुलसी ऑटोमोबाइल के संचालक विकास राजोरिया के यहां पहुंचाया गया था। उनका कहना है कि उन्होंने सिर्फ इसका डीजल पाइप ठीक किया था ।इसके बाद वाहन को चार नंबर पार्किंग के पास खड़ा करवा दिया गया ।पिछले साल सितंबर में इसके फोटो भी खड़ी हुई हालत में नगर निगम के अमले द्वारा खींचे गए थे। जांच पड़ताल के बाद इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ एफआईआर भी की जाएगी ऐसा वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है।

Related Articles

Back to top button