संजय सिंह, स्वाति मालीवाल समेत AAP के तीन नेता निर्विरोध पहुंचे राज्यसभा

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है, जो कि आपेक्षित था। आप के संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध रूप से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं। आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। आप पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल का धन्यवाद किया और एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाईं।

दिल्लीः राजधानी दिल्ली में हुए राज्यसभा चुनाव का परिणाम जारी हो चुका है। आम आदमी पार्टी ने तीनों सीटों पर जीत दर्ज की है, जो कि आपेक्षित था। आप के संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध रूप से राज्यसभा के सांसद चुने गए हैं। आम आदमी पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। आप पार्टी कार्यालय में ढोल नगाड़े के साथ जश्न मनाया गया। सभी कार्यकर्ताओं ने सीएम केजरीवाल का धन्यवाद किया और एक दूसरे को मिठाईयां भी खिलाईं।

अधिकारियों ने पहले ही बताया था कि आप के तीनों उम्मीदवारों का राज्यसभा जाना तय है क्योंकि किसी अन्य पार्टी के किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है। ऐसे में संजय सिंह स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता निर्विरोध चुनाव जीतना तय है। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा पहुंची हैं तो वहीं एनडी गुप्ता और संजय सिंह दूसरी बार राज्यसभा पहुंचे हैं।

बता दें कि 08 जनवरी को संजय सिंह, एनडी गुप्ता और दिल्ली की पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया था। इस बार सुशील कुमार की जगह पर स्वाति मालीवाल को राज्यसभा चुनाव के लिए आप ने पार्टी उम्मीदवार घोषित किया था।

जेल से नॉमिनेशन फाइल करने आए थे संजय सिंह

गौरतसब है कि आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह कोर्ट से इजाजत लेकर नॉमिनेशन फ़ाइल करने आए थे। दरअसल, संजय सिंह आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले के चलते जेल में हैं, इस कारण उन्हें चुनाव लड़ने के लिए कोर्ट से इजाजत लेनी पड़ी थी।

निर्विरोध जीत की वजह हैं आप के 62 विधायक

बता दें कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें आप के पास हैं, जबकि भाजपा के पास 8 ही सीटें हैं। फिलहाल दिल्ली विधानसभा में कांग्रेस का कोई विधायक नहीं है। राज्यसभा चुनावों में विधायकों द्वारा वोटिंग की जाती है, ऐसे में आप के पास जीत हासिल करने के लिए पर्याप्त विधायक थे।

Related Articles

Back to top button