यातायात पुलिस ने अवैध रूप से हूटर का प्रयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध चलाया विशेष अभियान

ग्वालियर : पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर(मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा के मार्गदर्शन में ग्वालियर शहर के सिटी सेंटर, नाका चंद्रबदनी, चेतकपुरी, बस स्टैण्ड तिराहा, गोला का मंदिर, मुरार, हजीरा, इंदरगंज, कंपू आदि चौराहे/तिराहों पर यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा चैकिंग के दौरान अवैध रूप से वाहनों में हूटर लगाकर उपयोग करने वाले वाहनों की विशेष चेकिंग करते हुए ऐसे 15 चार पहिया वाहनों को जप्त कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई.

उक्त 14 वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर 42,000/- रुपए का समन शुल्क जमा कराया गया एवं 1 वाहन को जप्त कर उसका कोर्ट चालान बनाया गया. यातायात पुलिस ग्वालियर द्वारा अवैध रूप से मोटर का उपयोग करने वाले वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा.

आज की गई कार्यवाही में डीएसपी ट्रैफिक नरेश अनोटिया, डीएसपी ट्रैफिक विक्रम कनपुरिया, डीएसपी ट्राफ़िक बैजनाथ प्रजापति ,थाना प्रभारी यातायात पूर्व सूबेदार हिमांशु तिवारी ,थाना प्रभारी यातायात पश्चिम सूबेदार अभिषेक रघुवंशी, थाना प्रभारी यातायात मध्य सूबेदार सोनम पाराशर, सूबेदार प्रमोद साहू,श्री राधा बल्लभ गुर्जर, प्रबल यादव, नीरज सिकरवार ओर यातायात पुलिस का बल उपस्थित रहा. यातायात पुलिस ग्वालियर आमजन से अपील करती हे की सभी नागरिक यातायात नियमों का पालन करें जिससे बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाई जा सके.

Related Articles

Back to top button