रामभक्ति का अनोखा नजारा, सिर की चोटी से खींच रहे रामरथ, 500 किमी दूरी तय कर 22 को पहुंचेंगे अयोध्या

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में अलग अलग तरह का भक्ति भाव देखने को मिल रहा है। यूपी के हमीरपुर जिले में रामभक्ति का अनोखा नजारा देखने को मिला है, यहां अनोखा राम भक्त साधू जो रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अपने बालो की चोटी से रस्सी बांध कर रामरथ खींचता हुआ अयोध्या जा रहा है। जो भी इस राम भक्त को देखता है देखता ही रह जाता है।

मध्य प्रदेश के दमोह का रहने वाला साधू बाबा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा उर्फ बद्री बाबा साधू है, जिन्होंने 1992 में प्रतिज्ञा की थी की जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो वो अपनी छोटी से बांध कर रथ को खींचते हुए अयोध्या जाएंगे। अब जब भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है, तो बद्री बाबा अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने के लिए चोटी से रथ खींचते हुए निकल पड़े है।

दमोह से अयोध्या की दूरी लहभग 500 किलो मीटर है, आज सुबह बद्री बाबा चोटी से रथ खींचते हुए हमीरपुर जिले में पहुंचे तो हिन्दू संगठनों ने साधू पर की पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया है। महोबा से वो अयोध्या के लिए रवाना हो गए है। इस तरह साधू बाबा बद्री प्रसाद विश्वकर्मा अपने चोटी से रथ खींचकर 500 किलो मीटर की दूरी तय कर के 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचेगा और राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे ।

Related Articles

Back to top button