उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है। जिसका असर यूपी में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारिखों पर पड़ेगा। जबकि प्रीबोर्ड की परीक्षा जनवरी के पहले हफ्ते में हो सकती है। मार्च 2022 में यूपी में चुनाव है और उसी समय बोर्ड परीक्षाएं भी होती हैं, इसलिए परीक्षाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है।
आपको बता दें, उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPBSE) 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम चुनाव के बाद कराने की योजना बना रहा है। वहीं, प्रीबोर्ड एग्जाम 1 जनवरी से 10 जनवरी के बीच कराए जा सकते हैं।
यूपी विधानसभा चुनाव और 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तारीखें एक साथ होने के कारण परीक्षाओं की तारीखों को आगे बढ़ाए जाने की संभावना है। इस फैसले से 51 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित हो सकते हैं। 10वीं बोर्ड एग्जाम के लिए अप्लाय करने वाले छात्रों की संख्या करीब 27 लाख और 12वीं के छात्रों की संख्या करीब 23 लाख है।