UP: चंदौली पुलिस ने बाइक चोरों को दबोचा, चोरी की पांच बाइकें बरामद

चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने बिहार प्रांत के चार लोगों को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा हैं कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइकों को बरामद किया गया है।

चंदौली. चंदौली जिले के सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी हासिल किया है। पुलिस ने बिहार प्रांत के चार लोगों को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा हैं कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की पांच बाइकों को बरामद किया गया है। जिसे चोरों ने जिला न्यायालय परिसर और आसपास के इलाकों से चोरी किया था। इसके बाद बाइकों को बिहार प्रांत में चार से पांच हजार में बेंच देते थे।

दरसअल, सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग पंडित कमलापति जिला चिकित्सालय के पास मौजूद हैं। जो चोरी की बाइकों को एक कबाड़ी को बेंचने के लिए योजना बना रहे है। ऐसे में सूचना के बाद सदर कोतवाल राजीव सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंच गई। इसके बाद घेराबंदी करके एक संदिग्ध को दबोच लिया। पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बाइक चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया। बताया कि उसके तीन अन्य साथी बिहार से चोरी की बाइक लेकर वाराणसी में कबाड़ी को बेंचने जाने वाले है।

ऐसे में आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। जबकि एक अन्य बाइक को मझवार स्टेशन के पास से बरामद किया। पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए आरोपियों की शिनाख्त बिहार प्रांत के मोहनिया जिले के बहरौली गांव निवासी कृष्णा कुमार, बिहार के रोहतास जिले मुफासिल थानाक्षेत्र के परमेन्दर गोंड, भभुआ के सोनहन थानाक्षेत्र के कमलेश शर्मा और सोनहन थानाक्षेत्र के होरिलापुर निवासी शंभू कुमार के रूप में हुई। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव सिंह, रावेन्द्र सिंह, अमित कुमार मिश्रा, अशोक सिंह, चन्द्रशेखर यादव, बबलू कुमार, अंकित कुमार वर्मा शामिल रहे।

रिपोर्ट- रविकांत सिंह चंदौली

Related Articles

Back to top button