UP: गिड़गिड़ाता रहा पिता, शबनम ने लिए नितिन संग फेरे, थाने में हुई शादी पर नहीं आई पुलिस

युवक और युवती का प्यार इतना परवान चढ़ा कि लड़की का पिता सबके सामने लड़की के हांथ पैर जोड़ता और रोता रहा पर लड़की ने अपने पिता की एक न सुनी

शादी यूं तो जन्म जन्मांतर का रिश्ता होता है, पर इन दिनों शादी को लेकर तरह-तरह की सुर्खियां आ रही हैं। जहां एक तरफ सीमा हैदर और सचिन का प्यार काफी चर्चा में रहा और दोनों की शादियों ने काफी दिनों तक सुर्खियां बटोरी तो दूसरी तरफ अंजू के प्यार की भी काफी चर्चाएं रहीं। जहां एक तरफ लोग प्यार में जाती धर्म के साथ देश की सीमाओं को लांख रहें हैं तो दूसरी तरफ इन लोगों की वजह से इनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के औरैया का है। जहां एक युवक और युवती का प्यार इतना परवान चढ़ा कि लड़की का पिता सबके सामने लड़की के हांथ पैर जोड़ता और रोता रहा पर लड़की ने अपने पिता की एक न सुनी और उनके आंखों के सामने युवक के साथ शादी के बंधन में बंध गई। दोनों की शादी के दौरान आस-पास के काफी लोग इकट्ठा हो गए और शादी होते हुए देखते रहे। दूसरी तरफ लड़की का पिता बेटी के सामने हाथ जोड़कर रो कर कहता रहा कि वह यह शादी ना करे। मगर बेटी ने अपने पिता की एक बात नहीं सुनी।

दरअसल यह पूरा मामला औरौया के दिबियापुर कस्बे के संजय नगर से सामने आया है। यहां रहने वाले शबनम और नितिन पिछले कई सालों से एक-दूसरे से प्रेम करते थे और दोनों शादी करना चाहते थे। मगर दोनों लोगों का समाज अलग था। ऐसे में शबनम के परिवार वाले ये शादी नही होने देना चाहते थे और इस शादी के खिलाफ थे। घर वालों के द्वारा शादी की बात न मानने पर दोनों अपने-अपने घरों से भागे और थाने में बने मंदिर में बकायदा पंडित को बुलाकर हिंदू रीति से शादी कर ली।

बता दें कि जब लड़की की शादी की खबर उसके पिता को लगी, तो पिता दौड़े दौड़े फौरन मौके पर पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होने देखा की शबनम और नितिन फेरे ले रहे थे, वह शबनम को साथ ले जाने की कोशिश करते रहे, उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे, मगर शबनम पिता के साथ जाने के लिए तैयार नहीं हुई। इस दौरान शबनम के पिता उसके सामने गिड़गिड़ाते रहे मगर शबनम पिता की बात मानने के लिए तैयार नहीं हुई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पिता को थोड़ा अलग किया और दोनों की शादी संपन्न होने दी।

खास बात ये भी है कि ये पूरा ड्रामा थाने के अंदर चला। मगर पुलिस वहां नहीं आई। दरअसल प्रेमी-प्रेमिका, दोनों बालिग थे। ऐसे में पुलिस भी कुछ नहीं कर सकी। पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने बताया कि “प्रेमी युगल थाने में आया हुआ था, इनके द्वारा यह बताया गया कि दोनों लोग बालिग है, दोनों की जांच की गई तो दोनों बालिग निकले, इनके परिवार को इनके संबंध पर आपत्ति थी, इनके खिलाफ एक फर्जी केस लिखवाने की कोशिश की जा रही थी, इसी बीच दोनों ने पंडित को बुलाकर यहां मौजूद मंदिर में शादी कर ली। ”

Related Articles

Back to top button