मुंबई की अहम सीट पर उद्धव ठाकरे ने किया प्रत्याशी का ऐलान,तो भड़क गए संजय निरुपम, बढ़ा विवाद

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे की तरफ से इस सीट पर प्रत्याशी घोषित करने वाल बड़ा हमला बोला है.

मुंबई की सियासत में इस वक्त काफी हलचल दिखाई दे रही है.कांग्रेस और उद्धव सेना के बीच में तकरार देखने को मिल रही है.महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) के घटक दलों के बीच मुंबई उत्तर पश्चिम सीट कलह की वजह बन सकती है. कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने उद्धव ठाकरे की तरफ से इस सीट पर प्रत्याशी घोषित करने वाल बड़ा हमला बोला है.

दरअसल, मुंबई की उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट पर शिवसेना (UBT) की ओर से शनिवार को उद्धव ठाकरे ने अमोल कीर्तिकर को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए.

संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया MVA की दो दर्जन मीटिंग होने के बावजूद अभी तक सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. जो 8-9 सीटें पेंडिंग हैं,उनमें यह सीट भी है,ऐसा कांग्रेस के उन साथियों ने मुझे बताया है,जो सीट शेयरिंग की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.फिर शिवसेना की तरफ़ से उम्मीदवार की घोषणा करना गठबंधन धर्म का उल्लंघन नहीं है क्या?…..गौरतलब है कि जब से इंडिया गठबंधन बनकर तैयार हुआ है तब से राजनीतिक दलों के बीच में खूब खीचांतानी देखने को मिल रही है.

Related Articles

Back to top button