रिएल्टी शो से फेम में आए वरुण सूद और दिव्या अग्रवाल की जोड़ी को उनके फैंस काफी पसंद करते है। लेकिन उनके प्रशंसको को तब बड़ा झटका लगा जब 6 मार्च को दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर वरुण सूद संग ब्रेकअप के बारे में बताया। उसके बाद से लोग लगातार वरुण सूद को ब्रेकअप का जिम्मेदार ठहराने लगे। अब इस पूरे मामले पर वरुण सूद ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ट्वीट किया है। साथ ही उन्होंने लोगों से गुजारिश की है कि उन्हें स्पेस दिया जाए।
दिव्या के सोशल मीडिया के पोस्ट के बाद से ही लोगो ने कई तरह के कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, अरे यार कितना पकाओगी, ब्रेकअप तो घर तक रखा जा सकता है, लेकिन अटेंशन कैसे मिलेगी फिर। ये सब बकवास बंद करो। वहीं वरुण सूद के पोस्ट पर भी यूजर ने कमेंट किया- क्या मजाक है यार, आप लोगों को ये ,सारी चीजें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लेकर नहीं आना चाहिए था, अगर आप शांति और स्पेस चाहते थे तो। इतना ही नहीं बल्किआप लोग डेली ट्वीट कर रहे हैं, ये ऐसा लग रहा है जैसे पीआर का स्टंट हो।