कुशांक हत्याकांड के आरोपी पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ एक्शन, इतने करोड़ की संपत्ति हुई कुर्क

आरोपी ललित कौशिक ने अपनी पत्नी के साथ भाई-बहन की संपत्ति खरीदी थी. सिविल लाइंस पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में ढोल बजवाकर इसकी मुनादी करवाई है.

मुरादाबाद- चर्चित कारोबारी कुशांक गुप्ता और सीए श्वेताभ तिवारी हत्याकांड की साजिश करने वाले मुख्य अभियुक्त और हिस्ट्रीशीटर पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक,उसके परिवार और पत्नी की 11 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. आरोपी ललित कौशिक ने अपनी पत्नी के साथ भाई-बहन की संपत्ति खरीदी थी. सिविल लाइंस पुलिस ने प्रशासनिक अधिकारी की मौजूदगी में ढोल बजवाकर इसकी मुनादी करवाई है.

बता दें कि 1 मई 2023 को ललित कौशिक और उसके साथियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी.जिसमें पुलिस की ओर से दावा किया गया था कि आरोपी ने अवैध धन से जमीन,वाहन और मकान को खरीदा था.इसके अलावा अवैध खातों में भी अवैध खातों में धनराशि जमा करवाई थी.

साथ ही ये भी बता दें कि इस मुकदमे की विवेचना मझोला थाना प्रभारी ने की थी. जांच में सामने आया कि आरोपी ने अपना गिरोह बनाकर आर्थिक लाभ हासिल करने के उद्देश्य से हत्याएं कराई. ललित कौशिक के खिलाफ अलग अलग थानों में 16 केस दर्ज हैं.

जिसमें हत्या,अपहरण, दुष्कर्म, समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.आरोपी ने अपने साथ साथ परिवार और पत्नी के साथ सहयोगी के नाम पर अवैध संपत्ति को अर्जित किया था. इसके अलावा अवैध खातों में धन जमा कराया गया था, जिसका 11 करोड़ 3 लाख 60 हजार 433 रुपये हैं.

बता दें कि 8 बैंक खातों में 29.34 लाख रुपए फ्रीज किए है. हिस्ट्रीशीटर की लगभग 25 सम्पत्तियां चिन्हित हुई है. रामगंगा विहार,अगवानपुर में कुर्की की कार्रवाई हुई. नया मुरादाबाद में आवास और प्लाट की कुर्की की गई.बलरामपुर जेल में हिस्ट्रीशीटर ललित कौशिक बंद है.

Related Articles

Back to top button