अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, बोले-BJP सबसे खतरनाक परिवार, जबसे ये सरकार आई है तब से…

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी पहुंचे. जहां करहल विधानसभा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है.

Desk : समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मैनपुरी पहुंचे. जहां करहल विधानसभा में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल हुए. वहां अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होनें कहा है कि भारतीय जनता पार्टी झूठों की पार्टी है. भाजपा को धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए’. भारतीय जनता पार्टी का सबसे खतरनाक परिवारभारतीय जनता पार्टी का सबसे खतरनाक परिवार है.

चंडीगढ़ चुनाव पर Akhilesh का खुलासा

आगे बीजेपी पर सीधे निशाना साधते हुए कहा है कि हालही में जो चंडीगढ़ का चुनाव हमने और आपने देखा जिसमें आरोप लगा है कि वोट जो डाले गए उनको खराब करने का काम भी अधिकारियों ने किया. उत्तर प्रदेश के चुनाव में देखा था किस तरीके से बेईमानी भाजपा ने की, बेईमानी इस स्तर पर होगी तो लोकतंत्र कहां सुरक्षित है.

भूमाफियाओं को लेकर Akhilesh का बड़ा बयान

इस तरह से अखिलेश यादव ने मैनपुरी में बीजेपी को लेकर कई बड़े बयान दिए है. उन्होनें कहा है कि भारतीय जनता पार्टी का सबसे खतरनाक परिवार है. उस परिवार की कोई चर्चा ही नहीं करते. जो नफरत फैला रहा है, हमारी संस्कृति को खराब करने का काम कर रहा है. समाज को सबसे ज्यादा बांटने का काम भारतीय जनता पार्टी का परिवार कर रहा है. इस सरकार में अधिकारी लूट रहे हैं, मुख्यमंत्री खुद स्वीकार कर रहे हैं कि गोरखपुर में बहुत भूमाफिया आ गए हैं. जो भूमाफिया हैं भाजपा में बहुत पनप रहे हैं, कोई जिला ऐसा नहीं बचा जहां पर बड़े पैमाने पर भूमाफिया काम ना कर रहे हो.

जीरो टॉलरेंस नीति को लेकर Akhilesh ने योगी सरकार पर साधा निशाना

यह कार्यवाहक कानून व्यवस्था है. इसीलिए जो जीरो टॉलरेंस का नारा देते हैं, कानून व्यवस्था जीरो हो गई है. एनसीआरबी का आंकड़ा देखें तो महिलाएं सबसे ज्यादा पीड़ित, दु:खी हैं. जबसे ये सरकार आई है 1 लाख किसानों ने आत्महत्या की है. ऐसे में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि विकसित भारत अगर आप बनाना चाहते हैं तो विकसित देशों की हम कुछ नकल करें. अमेरिका जैसा देश ये आजादी देता है कि आप कैसे वोट डाले, जर्मनी बैलट से वोट डाल रहा है, जापान जहां ईवीएम बनी वह बैलट से वोट डाल रहा है. आपके देश में बैलट से वोट क्यों नहीं.

Related Articles

Back to top button