ASIA CUP 2023: एशिया कप पर बारिश का संकट, फाइनल मुकाबले को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

एशिया कप 2023 में अब तक श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में बारिश का काफी असर देखने को मिला है और अब 17 सितम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है

एशिया कप 2023 में अब तक श्रीलंका में खेले गए मुकाबलों में बारिश का काफी असर देखने को मिला है और अब 17 सितम्बर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. भारतीय टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका को मात देने के साथ एशिया कप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं दूसरी टीम का फैसला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबले से तय होगा.

भारतीय टीम ने बारिश की वजह से लगातार 3 दिन मैच खेले. इसमें सबसे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 सितंबर को मैच खेला जो बारिश के चलते 11 सितंबर को रिजर्व डे में पूरा हो सका. वहीं 12 सितंबर को टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपना अगला मैच फिर से खेला. इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला था लेकिन मैच पूरा हो गया.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 14 सितंबर को खेले जाने वाले सुपर-4 के अहम मुकाबले के दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं फाइनल मैच मुकाबले को लेकर मौसम काफी खराब रह सकता है. ऐसे में खिताबी मैच रिजर्व डे में पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Related Articles

Back to top button