मुसलमान होने पर आजम को मिली सजा! अखिलेश के बयान पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सपा पर खड़े कर दिए सवाल

अखिलेश यादव द्वारा यह बयान देना कि मुस्लिम होने पर सजा हुई ग़लत है, ऐसा लगता है अखिलेश यादव को न्यायपालिका की प्रणाली पर ही भरोसा नहीं है।

लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सभी दलों को साधने में लगी हुई है। विश्वकर्मा योजना पर बीजेपी आज कार्यशाला आयोजित करेगी। प्रदेश मुख्यालय पर आज 12 बजे कार्यशाला का आयोजन होगा। कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी केंद्रीय राज्य मंत्री बी एल वर्मा मौजूद रहेंगे।

भारत समाचार से बात करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि PM विश्वकर्मा योजना हमारी सरकार लंबे समय से चला रही है इसके चलते दक्ष कारों को अपनी योजनाओं के बारे में बताने का प्रयास किया जाएगा और हम चाहते हैं सभी वर्गों के लोग भारतीय जनता पार्टी को भारी से भारी संख्या में वोट करे।

आज़म ख़ाँ की सजा पर अखिलेश यादव द्वार बीजेपी पर लगाए गए आरोपों का जवाब देते हुए भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव द्वारा यह बयान देना कि मुस्लिम होने पर सजा हुई ग़लत है, ये न्यायालय का फ़ैसला है। ऐसा लगता है अखिलेश यादव को न्यायपालिका की प्रणाली पर ही भरोसा नहीं है। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव का न्यायालय पर सवाल खड़ा करना ठीक नहीं है।

भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि हमारी सरकार को जनादेश मिला है कि जितने भी भ्रष्टाचारी हैं सभी को सजा दिलायी जाए, जिस क्रम में आज़म ख़ाँ को सजा हुई है। उन्होने कहा कि अखिलेश यादव के दौरे करने से कुछ भी नहीं होने वाला जनता समझ चुकी है कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी है।

Related Articles

Back to top button