आजम खान एक और झटका, सपा कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल हुआ सील

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है. आज़म खान की जोहर ट्रष्ट की मिनी शिक्षण संस्थान RPS स्कूल पर अफसर ताला लगाने पहुँचे. जानकारी के मुताबीक माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन पर RPS स्कूल बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसपी और सीओ समेत अन्य अफसर RPS स्कूल और सपा कार्यालय पर पहुंचे. यह जमीन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 100 रुपये सालाना लीज पर जमीन ली थी. लेकिन सप्ताह भर पहले शासन ने लीज को किया खारिज है.

Rampur : समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आज़म खान की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है. आज़म खान की जोहर ट्रष्ट की मिनी शिक्षण संस्थान RPS स्कूल पर अफसर ताला लगाने पहुँचे. जानकारी के मुताबीक माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन पर RPS स्कूल बनाया गया है. सिटी मजिस्ट्रेट, एडिशनल एसपी और सीओ समेत अन्य अफसर RPS स्कूल और सपा कार्यालय पर पहुंचे. यह जमीन समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 100 रुपये सालाना लीज पर जमीन ली थी. लेकिन सप्ताह भर पहले शासन ने लीज को किया खारिज है.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 100 रुपये सालाना लीज पर जमीन लेने के मामले में बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने इस संबंध में शिकायत की थी. ऐसे में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की एक बार और मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज जिला प्रशासन के अफ़सर ने भारी पुलिस बल लेकर आरपीएस स्कूल और समाजवादी पार्टी कार्यालय में तालाबंदी के लिए पहुंचे हैं. जो सपा शासनकाल में 100 रुपये सलाना लीज पर ली गई थी. पार्टी कायार्लय ओर आरपीएस स्कूल की बिल्डिंग्स बीते सप्ताह पहले बीजेपी नेता आकाश सक्सेना की शिकायत पर कैबीनेट में योगी ने खत्म की. उन्होनें बताया कि लीज मध्यमिक शिक्षा विभाग की है ये जमीन जोहर ट्रष्ट की मिनी शिक्षण संस्थान है. आरपीएस स्कूल नगर मजिस्टररत समेत अन्य अफसर भारी पुलिस फोर्स लेकर पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं.

दरअसल सपा नेता आज़म खान के निजी स्कूल RPS में माध्यमिक शिक्षा परिषद के अफसरों ने भारी पुलिस बल ले जाकर तालाबन्दी शुरू कर दी है. 7 दिन का समय विभाग की तरफ से दिया गया था. अब समय समाप्त के बाद आज़म खान के स्कूल की इमारत के कमरों में तालाबंदी चल रही है. ऐसे में सपा नेता आजम खान के बेहद करीबी वक़्ता आसिम राजा भड़क गए. जब प्रशासन ने उन्हें पार्टी कायार्लय से बाहर निकालकर पार्टी कार्यालय में ताला डाल कर सील कर दिया. इस दौरान उन्होंने भारत समाचार से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रशासन ने आज हमारे साथ जुर्म किया है. RPS स्कूल को बंद कर देते लेकिन पार्टी कार्यालय को बंद नहीं करते लीज खत्म होने के बाद ये कार्यवाही जिला प्रशासन ने की है. सपा शासनकाल में लीज पर ली थी. ये जमीन जिसे योगी कैबीनेट ने बीते सप्ताह पहले खारिज किया था. आज प्रशासन ने अपना कब्जा ले लिया.

Related Articles

Back to top button