सालों बाद अलग होने वाले हैं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो तलाक ले रहे है. शादी के 18 साल के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है.

डिजिटल डेस्क– कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ट्रूडो तलाक ले रहे है. शादी के 18 साल के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा कर दी है.

51 साल के कनेडियन पीएम की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. तलाक को लेकर प्रधानमंत्री की ओर से कहा गया कि हम एक करीबी परिवार बने हुए है. सोफी बच्चों को सुरक्षित और प्यार वाला माहौल देना चाहती है. दोनों कपल की स्टोरी काफी ज्यादा दिलचस्प है.

दोनों की लव स्टोरी भी काफी ज्यादा दिलचस्प और फिल्मी रही है. जस्टिन ट्रूडो और सोफी ग्रेगोइरे की मुलाकात बचपन में हुई थी.सोफी ट्रूडो के भाई की सहपाठी थीं.
एक चैरिटी समारोह के दौरान दोनों मिले थे.

सोफी ट्रूडो के बारे में कहा जाता है कि वो काफी ज्यादा सामाजिक मुद्दों को उठाती रही हैं. सोफी ट्रूडो लैंगिक समानता की समर्थक है. प्रधानमंत्री जस्टिन ने नारी वादी नीतियों को आकार देने का श्रेय अपनी पत्नी को दिया है.

कनेडियन पीएम ने अपने कैबिनेट में भी लिंग को संतुलित रखा है. और कनाडा देश की कई नीतियों में महिला शक्तिकरण पर खास ध्यान दिया है.

Related Articles

Back to top button