CBI ने बैंक मैनेजर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, लोन पास कराने के बदले ले रहा था 12 हजार..

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के रहने वाले महेश कुमार शर्मा जो खाद बीज की दुकान चलाते है।

खबर देवरिया जिले से है जहां CBI लखनऊ की पाँच सदस्यीय टीम ने बड़ौदा यूपी बैंक कंचनपुर के शाखा प्रबंधक तथा चपरासी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

बता दे कि जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के रहने वाले महेश कुमार शर्मा जो खाद बीज की दुकान चलाते है। महेश शर्मा ने बड़ौदा यूपी बैंक कंचनपुर शाखा मे पांच लाख रुपये C.C लोन के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए बैंक मैनेजर नवनीत मिश्र तथा बैंक के चपरासी राहुल  ने 12 हजार रुपये की रिश्वत मागी थी। शिकायतकर्ता ने पहले 10 हज़ार रुपये दे दिए थे 2 हज़ार रुपये बाकी था। वही पैसा दे रहा था। उसी समय टीम ने दोनों को अरेस्ट कर लिया।

शिकायतकर्ता महेश शर्मा ने बताया कि 06 जनवरी को लखनऊ की CBI टीम से शिकायत किया था। जिसके बाद सीबीआई लखनऊ की पांच सदस्यसीय टीम कंचनपुर शाखा पर पहुची जहा बैंक मैनेजर नवनीत मिश्र को रिश्वत लेते रंगो हाथों पकड़ लिया। दोनों आरोपियों लखनऊ लेकर चले गये इस कारवाई से पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button