सीएम भूपेश बघेल ने BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की गणित पर उठाए सवाल, कहा- जानकारी दुरुस्त करो!

छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के 70 साल वाले बयान पर पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा- मैं जेपी नड्डा से मैं कहना चाहूंगा अपने इतिहास की जानकारी दुरुस्त कर लें. 70 साल में उन्होंने बहुत ही होशियारी से अपने कार्यकाल, अटल बिहारी वाजपेई , मोरारजी देसाई और चंद्रशेखर सबकी सरकारों को जोड़ लिया है.

रायपुर:- छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के 70 साल वाले बयान पर पलटवार किया है. सीएम बघेल ने कहा- मैं जेपी नड्डा से मैं कहना चाहूंगा अपने इतिहास की जानकारी दुरुस्त कर लें. 70 साल में उन्होंने बहुत ही होशियारी से अपने कार्यकाल, अटल बिहारी वाजपेई , मोरारजी देसाई और चंद्रशेखर सबकी सरकारों को जोड़ लिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तब 55 साल ही सरकार में रही है. जेपी नड्डाजी कहते हैं कि देश में जो कुछ हुआ वह 2014 के बाद हुआ. कम से कम अटल बिहारी वाजपेई के योगदान का तो इंनकार न करें.

दरअसल, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हुबली में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा था कि कांग्रेस के आप 70 साल देख लीजिए, समाज को जितना बांट सकते हो बांटों. भाषा, जाति, पंथ, धर्म, हर पर जितना बांट सकते हो बांटों और सच्चाई ये है कि बांटते-बांटते वो खुद बंट गए… अब भाजपा को देखिए, अनेकता में एकता. हम क्षेत्रीय भावनाओं की इज्जत करते हैं, मगर उसके साथ ही हमने हमेशा राष्ट्रीय आकांक्षाओं पर ध्यान दिया है.

Related Articles

Back to top button