सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी फरियाद, अधिकारियों का दिया त्वरित करवाई की निर्देश

गोरखपुर : सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के दौरे पर है, जहां पर सीएम योगी ने मंगलवार की सुंबह मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाकर जनता की फरियाद सुनी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पास में मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर पीड़ित व्यक्ति की समस्या पर संवेदनशीलता से ध्यान दें और उसका समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण कराएं।

सीएम योगी ने जनता दरबार में आये सभी फरियादियों के पास जाकर उनकी समस्या को जाना और अधिकारियों को त्वारित करवाई के निर्देश दिए है। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंदिर परिसर में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी रहे मौजूद। बता दें कि सीएम योगी का जब भी गोरखपुर दौरा होता है तब वह मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाकर फरियादियों की फरियाद सुनते है।

सीएम योगी ने बनाया दीवार पर कमल का फूल

गोरखपुर में सीएम योगी भाजपा का वॉल पेंटिंग अभियान में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दीवार पर कमल का फूल बनाया। वॉल पेंटिंग अभियान में बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। जनता को सरकार की योजनाओं के बारे में बताएं। अपनी बात कहने में संकोच नहीं करना चाहिए। गरीब कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रहीं। भारत अब पहले से ज्यादा सुरक्षित है

Related Articles

Back to top button