कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर शुरू की चर्चा, बीजेपी ने पूछा ‘राहुल’ कहां हैं ?

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में…खुद के द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था, बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था.

दिल्ली; कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में…खुद के द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि “हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हैं. यह कभी भी संख्या के बारे में नहीं था, बल्कि मणिपुर के लिए न्याय के बारे में था. मैं प्रस्ताव पेश करता हूं कि यह सदन सरकार में अविश्वास व्यक्त करता है. I.N.D.I.A. मणिपुर के लिए यह प्रस्ताव लाया है. मणिपुर न्याय चाहता है.

पीएम मोदी पर निशाना साधते गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने संसद में न बोलने का मौन व्रत ले लिया है. इसलिए उनकी चुप्पी तोड़ने के लिए हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा. हमारे पास उनके लिए तीन सवाल हैं-

1.वे आज तक मणिपुर क्यों नहीं गए?

  1. आख़िरकार मणिपुर पर बोलने में लगभग 80 दिन क्यों लग गए और जब वे बोले तो सिर्फ़ 30 सेकंड के लिए?
  2. प्रधानमंत्री ने अब तक मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त क्यों नहीं किया?

कांग्रेस सांसद ने मणिपुर हिंसा को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में विफल हो गई है. इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मृत्यु हुई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और करीब 6,500 लोगों पर FIR दर्ज की गई है. राज्य के CM,जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं. जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है.

कांग्रेस सांसद रंजन गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना शुरू किया… तब बीजेपी के सांसद नो राहुल गांधी के बोलने को लेकर हंगामा किया. इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संसद में राहुल गांधी को बोलने की बात कही. गौरतलब है कि राहुल गांधी की संसद सदस्ता बहाल होने के पश्चात अविश्वास प्रस्ताव पर उनके बोलने की खबरें आ रही थीं. लेकिन राहुल गांधी के स्थान पर गौरव गोगोई ने ही विपक्ष का पक्ष रखा.

Related Articles

Back to top button