सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा कान्वेंट स्कूल, महंगी किताबों से अभिभावक परेशान, एनसीईआरटी किताब की मांग के लिए जोरदार प्रदर्शन

सीमांत खटीमा में सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड की किताबें लगाए जाने के मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने एक बार फिर खटीमा तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया।

सीमांत खटीमा में सिटी कान्वेंट स्कूल के द्वारा महंगी लीड की किताबें लगाए जाने के मामले में आक्रोशित अभिभावकों ने एक बार फिर खटीमा तहसील पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। पिछले बीस से पच्चीस दिनों से सिटी कान्वेंट स्कूल के अभिभावक जहां लगातार स्थानीय प्रशासन व शिक्षा विभाग से लीड की महंगी किताबें हटाइए जाने की मांग कर एनसीआरटी की किताबे लगाए जाने की मांग कर रहे हैं।

लेकिन शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई न होने से आक्रोशित अभिभावकों ने खटीमा तहसील कार्यालय में सिटी स्कूल के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट को ज्ञापन सौंप कर सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा चलाई जा रही महंगी लीड कोर्स की किताबे हटाए जाने की मांग की है।

वही अभिभावकों की मांग पर खटीमा के एसडीएम बिष्ट ने खंड शिक्षा अधिकारी खटीमा को फोन पर निर्देशित किया कि दो दिन के अंदर सिटी कान्वेंट स्कूल द्वारा चलाए जा रही महंगी लीड किताबों को बंद करा जाए। सरकार के एनसीआरटी किताबो को चलाए जाने के नियम का पालन ना करने पर स्कूल की मान्यता को रद्द करने की कार्यवाही की जाय।

रिपोर्ट- दीपक फुलेरा

Related Articles

Back to top button