डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लगाई जन चौपाल, बोले- हमारी सरकार किसानों के साथ हमेशा खड़ी है

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान संबोधन देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. सरकार हर स्थिति में किसानों और आम जनता के साथ खड़ी है. वहीं संबोधन के बाद बस्ती के सर्किट हाउस सभागार पहुंचे डिप्टी सीएम ने अपने औचक निरक्षण और छापों को लेकर भारत समाचार के सवालों का जवाब दिया.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. आए दिन वो कभी किसी अस्पताल के औचक निरिक्षण पर पहुंच जाते हैं तो कभी किसी विद्यालय का निरिक्षण करते नजर आते है. इसी कड़ी में शनिवार को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश बैठक अपने बस्ती दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक का निरिक्षण किया साथ ही महसो में आयोजित चौपाल में शामिल हुए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इस दौरान संबोधन देते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार की हर योजना का लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. सरकार हर स्थिति में किसानों और आम जनता के साथ खड़ी है. वहीं संबोधन के बाद बस्ती के सर्किट हाउस सभागार पहुंचे डिप्टी सीएम ने अपने औचक निरक्षण और छापों को लेकर भारत समाचार के सवालों का जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार लगातार जनता के हित के लिए काम कर रही है. देश और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक धरातल पर उतरी हैं जिसका सबको लाभ मिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हमने बस्ती जनपद में कई जगहों का स्थलीय निरिक्षण किया है और जन चौपाल भी लगाई है. हम हर स्थिति में जनता के साथ हैं.

वहीं अखिलेश यादव को लेकर सवाल पूछे जाने पर डिप्टी सीएम ने जमकर तंज किया. उन्होंने कहा कि ये लोग फ्लॉप हो चुके हैं और उत्तर प्रदेश की जनता ने इन्हें चार-चार बार नकार दिया है. डिप्टी सीएम ने सपा पर आगे हमला बोलते हुए अखिलेश यादव को लेकर फिर से तंज किया. उन्होंने कहा कि आगामी 2024 के केंद्रीय चुनाव में वो रसातल में पहुंच जाएंगे.

वहीं अखिलेश के छापामार मंत्री वाले बयान पर बोलते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं चेक करता रहूंगा कि आप काम कर रहे हैं की नहीं. ये मेरी जिम्मेदारी है और लोगों को कभी कोई समस्या ना हो इसके लिए मैं अपने काम को लगातार करता रहूंगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारे छापों में जो कमियां मिलेंगी उसे दुरुस्त किया जाएगा क्योंकि हमारी सरकार प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खड़ी है.

Related Articles

Back to top button