मॉस्को शहर पर फिर ड्रोन से अटैक, इस बार कॉमर्शियल बिल्डिंग रहा निशाने पर

यूक्रेन ने रूसी शहरों पर हमला और तेज कर दिया है. रूस में तीन दिनों के अंदर दूसरी बार ड्रोन के जरिए अटैक किया गया.

डिजिटल डेस्क– रूस और यूक्रेन देश एक दूसरे पर लगातार अटैक कर रहा है. हाईटेक मिसाइलों के जरिए दोनों ही देश एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे है. बीते दिनों में यूक्रेन ने रूस के मॉस्को शहर पर ड्रोन के जरिए हमला किया था.

अब ताजा अपडेट ये सामने आ रही है कि यूक्रेन ने रूसी शहरों पर हमला और तेज कर दिया है. रूस में तीन दिनों के अंदर दूसरी बार ड्रोन के जरिए अटैक किया गया. वहीं एक ड्रोन को मार गिराया गया.

राजधानी मॉस्को में हुए हमले को मेयर ने जानकारी देते हुए कहा कि एक कॉमर्शियल बिल्डिंग पर ड्रोन के जरिए हमला किया गया है.वहीं एक ड्रोन को मार गिराया गया है.

मेयर सर्गेई सोबियानिन ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि बीतें दिनों में कई ड्रोनों को मार गिराया गया है. पिछली बार की ही तरफ हमला करने की कोशिश की गई.ड्रोन ने वैसे ही उसी टॉवर से उड़ान भरी.
इससे पहले शनिवार की रात को भी एक सरकारी बिल्डिंग को निशाना बनाया गया था.

Related Articles

Back to top button