पुत्र के बीजेपी में शामिल होने से आहत हुए पूर्व रक्षा मंत्री, किया ये बड़ा ऐलान!

वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी अपने पुत्र अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने पर आहत हैं. उन्होंने कहा कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है. यह बहुत ही गलत फैसला है.

तिरुवनंतपुरम:– वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी अपने पुत्र अनिल एंटनी के भाजपा में शामिल होने पर आहत हैं. उन्होंने कहा कि अनिल के भाजपा में शामिल होने के फैसले ने मुझे आहत किया है. यह बहुत ही गलत फैसला है. भारत का आधार एकता और धार्मिक सद्भाव है. 2014 के बाद, जब से मोदी सरकार सत्ता में आई, वे व्यवस्थित रूप से विविधता और धर्मनिरपेक्षता को कमजोर कर रहे हैं. भाजपा सिर्फ एकरूपता में विश्वास रखती है, वे देश के संवैधानिक मूल्यों को नष्ट कर रहे हैं.

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के पुत्र अनिल ए एंटनी आज गुरुवार दोपहर को भाजपा में शामिल हुए थे. नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अनिल ए एंटनी की ज्वॉइनिंग कराई थी. ज्वाइनिंग के दौरान भाजपा के कई केंद्रीय मंत्री और दिग्गज नेता मौजूद रहे. अनिल एंटनी ने 25 जनवरी को कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. आज वह भाजपा में शामिल हो गए.

Related Articles

Back to top button