उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस वितरण, सीएम योगी बोले- ये गंभीर बीमारियों से बचाने का कनेक्शन था

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को धनतेरस,दीपावली की शुभकामनाएं दी.हमने प्रदेश की रसोई गैस की किल्लत को खत्म किया. उज्ज्वला योजना सिर्फ कनेक्शन नहीं है.

लखनऊ- राजधानी लखनऊ में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क गैस वितरित किया गया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ इस खास कार्यक्रम में शामिल हुए.

प्रदेश के 1.75 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस वितरित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दो निःशुल्क गैस सिलेंडर देने का शुभारंभ हुआ. आज योजना का शुभारंभ हुआ है.

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को धनतेरस,दीपावली की शुभकामनाएं दी.हमने प्रदेश की रसोई गैस की किल्लत को खत्म किया. उज्ज्वला योजना सिर्फ कनेक्शन नहीं है. गंभीर बीमारियों से बचाने का कनेक्शन था. धुएं से एक गंभीर बीमारी होती है. उज्ज्वला योजना ने बहुत लोगों के जीवन को बचाया है. यूपी में 1.75 लाख लोगों को योजना का लाभ मिला है.

पिछली सरकार में फ्री गैस कनेक्शन नहीं मिलता था.आज रसोई गैस के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ता है.योजना में धांधली से बचने के लिए सब्सिडी का लाभ मिला. हमने फ्री रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया था.

Related Articles

Back to top button