ग्वालियर: अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 20 किलो गांजा जप्त कर 3 तस्करों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गुठीना रोड महाराजपुरा पर तीन तस्कर अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं।

ग्वालियर. ग्वालियर जिले में जीरो टोलरेंस नीति के तहत अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गुठीना रोड महाराजपुरा पर तीन तस्कर अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े हुए हैं। क्राईम ब्रांच और थाना महाराजपुरा की संयुक्त टीम ने तस्दीक कर अवैध मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ने के लिये जाल बिछाया गया।

पुलिस की टीम को बताये गए स्थान गुठीना रोड, बरेठा के पास भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा गुठीना रोड, बरेठा के पास चेकिंग लगाई गई, चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति थैला टांगे हुए पैदल आते दिखे, पुलिस की चेकिंग को देखकर उनके द्वारा वापस लौटने का प्रयास किया गया। संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा तीनों को रोककर पूछताछ की गई तो उनके द्वारा स्वयं को मथुरा(उ.प्र.) का रहने वाला बताया। उनके पास मौजूद थैलों की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को उसमें गांजा भरा हुआ मिला। तीनों तस्करों के पास मिले गांजे की तौल कराने पर कुल 20 किलो गांजा मिला। जिसे विधिवत जप्त किया गया। पकड़े गये तस्करों के पास से तलाशी में तीन मोबाइल व 1200 रूपये नगद भी मिले।

पकड़े गये तस्करों के विरूद्ध थाना महाराजपुरा में अप.क्र. 649/23 धारा 8/20 एनडीपीएस का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्करों से अवैध मादक पदार्थ गांजा के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। इनसे कुल 20 किलो गांजा कीमती लगभग 02 लाख रूपये तथा तीन मोबाइल कीमती लगभग 30 हजार रूपये, 1200 रूपये नगद कुल मशरूका 02 लाख 31 हजार 200 रूपये का जप्त किया गया।

Related Articles

Back to top button