Gyanvapi: दुनिया के सामने आएगा ज्ञानवापी का सच, सर्वे रिपोर्ट की कॉपी से खुलेंगे कई राज

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के अनुसार ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी करीब 1500 से अधिक पेज में है।

वाराणसी: ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट लेने के लिए गुरुवार को वाराणसी जिला अदालत के नकल विभाग में आवेदन किया है। हिंदू पक्ष की तरफ से अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन और सुधीर त्रिपाठी ने सर्वे रिपोर्ट की कॉपी लेने के लिए आवेदन किया है।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने उम्मीद जताई है, कि गुरुवार की शाम तक ज्ञानवापी में वजूखाने को छोड़ पूरे परिसर में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी उन्हे मिल सकती है। अधिवक्ता के अनुसार सर्वे रिपोर्ट की कॉपी को उनके द्वारा स्टडी किया जाएगा और दुनिया के सामने ज्ञानवापी का सच सामने आएगा।

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन के अनुसार ज्ञानवापी में हुए ASI सर्वे रिपोर्ट की कॉपी करीब 1500 से अधिक पेज में है। जिसे लेने के लिए हिंदू पक्ष ने नकल विभाग में प्रमाणित प्रति की नकल लेने के लिए आवेदन किया है। आवेदन के पश्चात नकल विभाग से सील बंद लिफाफे में सर्वे रिपोर्ट की कॉपी पक्षकारों को उपलब्ध करवाया जाएगा।

गौरतलब है कि ज्ञानवापी परिसर में करीब 100 दिनो तक हुए ASI सर्वे रिपोर्ट 18 दिसंबर को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की आदलत में जमा किया गया। जिसके बाद रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने की मांग करते हुए हिंदू पक्ष के अधिवताओं ने याचिका दाखिल किया था। वही मुस्लिम पक्ष ने रिपोर्ट की कॉपी सार्वजनिक न किए जाने की शर्त पर अधिवक्ताओं को दिए जाने की मांग की। वही इस मामले में सुनवाई के पश्चात बुधवार को जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने बिना किसी शर्त सर्वे रिपोर्ट की कॉपी पक्षकारों को देने का आदेश दिया। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है, कि सर्वे रिपोर्ट की कॉपी पक्षकारों को मिलने के बाद सार्वजनिक हो सकता है।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल

Related Articles

Back to top button