केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कुशीनगर पहुंची जहां रामकोला विधानसभा क्षेत्र के कप्तानगंज स्थित कनोडिया इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनय गोंड के समर्थन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में लोगो से वोट की अपील की। इस दौरान स्मृति ईरानी ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सपा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जो महिलाएं जनसभा में बैठी है वह जानती हैं कि 18 महीने भाजपा सरकार ने उन्हें मुफ्त राशन दिया।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि वही अगर सपा और कांग्रेस की सरकार होती तो यह राशन नहीं मिलता। सपा और कांग्रेस वाले राशन लूटकर अपने घर ले जाते या कालाबाजारी करते। सभी को भाजपा ने कोरोना के मुफ्त वैक्सिंन दिया पर अगर कांग्रेस और सपा की सरकार होती तो चाचा भतीजा टीका का पैसा खा जाते। ईरानी ने कहा मैं अपील करने आई हूं कि 3 मार्च को कांग्रेस और सपा को रिजेक्शन का इंजेक्शन लगाकर इनको भगाओ और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाओ।
केंद्रीय मंत्री ने भाजपा के संस्कारी औरों को दुराचारी बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्याशी और नेता हाथ जोड़कर आपसे अपने समर्थन की अपील करता है वहीं सपा के मंच से पिता भी उतार दिए जाते हैं। दूसरी ओर गांधी परिवार के नौनिहाल दक्षिण भारत ऐसे भागे की इस चुनाव में दिखे।उनकी बहन कहती है मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं पर खुद नहीं लड़ती। अमेठी में हाथ, हाथी और साइकिल ने गजब का खेल खेला 40 सालों से जनता की मेडिकल कॉलेज के अपील को दरकिनार करते हुए जो मेडिकल अस्पताल के लिए जमीन अलॉट हुई उसे कांग्रेस ने उस जमीन को राहुल गांधी को दे दिया। हमने भाजपा सरकार आने के बाद लोगो को मेडिकल कालेज दिया। इसलिए अपील हैं अगर भाजपा की सरकार भी तो प्रदेश का विकास होगा।