परिजनों के आरोप गंभीर, उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, मुख्तार अंसारी की मौत पर बोली मायावती

उन्होंने एक्स पर लिखा, "उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी.....

मुख्तार अंसारी की जेल में हुई मौत को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने उच्च-स्तरीय जांच की मांग है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “उनके परिवार द्वारा जो लगातार आशंकायें व गंभीर आरोप लगाए गए हैं उनकी उच्च-स्तरीय जाँच जरूरी, ताकि उनकी मौत के सही तथ्य सामने आ सकें। ऐसे में उनके परिवार का दुःखी होना स्वाभाविक। कुदरत उन्हें इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे।”

बता दें कि मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी शासन प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाते हुए पिता को जहर देने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया, जेल में पिता को स्लो पॉइजन दिया जा रहा था। इससे पहले भी जब मेरी बात हुई थी उसी समय उनकी हालत बहुत खराब थी। सही से इलाज भी नहीं करवाया गया। 

बड़े भाई सिबाकतुल्लाह अंसारी ने कहा, “मीडिया के माध्यम से सूचना मिली। प्रशासन ने तो कोई सूचना नहीं दी… 18 मार्च से ही उनकी (मुख्तार अंसारी) काफी तबीयत खराब चल रही थी। बार-बार कहने के बावजूद कोई इलाज नहीं दिया जा रहा था… “

Related Articles

Back to top button