कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल, मरीजों के इलाज के लिए किया जा रहा अभ्यास

कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी। यह मॉकड्रिल सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। नोडल अधिकारी खामियों पर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

झाँसी में आज महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर मॉक ड्रिल अभ्यास किया गया। मेडीकल कालेज के डॉक्टर नर्स सभी कर्मचारियों ने अभ्यास किया। कोरोना मॉक ड्रिल के अभ्यास के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नरेंद्र सिंह सेंगर व सीएमएस सचिन माहौर समेत अन्य डाक्टर मौजूद रहे। मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान उन्होंने मरीजों को किस तरह लाने व ऑक्सीजन देनी है तमाम प्रकार की कोरोना से जुड़े मरीजो कैसे इलाज किया जाय उसका अभ्यास किया गया।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने यूपी के सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल के लिए कल ही आदेश दिए हैं। मॉक ड्रिल में बिस्तर की उपलब्धता, जनशक्ति, रेफरल संसाधन, परीक्षण क्षमता, चिकित्सा रसद, टेलीमेडिसिन सेवाओं और चिकित्सा ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य बातों के आकलन के साथ कोरोन से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया गया।

कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल की जाएगी। यह मॉकड्रिल सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में आज सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। नोडल अधिकारी खामियों पर रिपोर्ट तैयार करेंगे।

Related Articles

Back to top button