Basti News: अमरमणि त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Basti News: अमरमणि त्रिपाठी की बढ़ी मुश्किलें, एमपी एमएलए कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

Basti News: पूर्व विधायक अमरमणि त्रिपाठी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। एमपी एमएलए कोर्ट ने 22 साल पहले हुए अपहरण कांड में गैर जमानती वारंट जारी किया है। कोर्ट ने एसपी को स्पेशल टीम बनाकर गिरफ्तार करने  का दिया आदेश दिया है। कोर्ट ने एसपी को आदेशित किया है कि आरोपी के खिलाफ वारंट तमील कर गिरफ्तार करें और उसे कोर्ट में हाजिर करें।  बता दें कि अमरमणि अभी कुछ दिन पहले ही मधुमिता हत्याकांड में जेल से छूटकर बाहर आए थे। कोर्ट ने अमरमणि के साथ दो अन्य नौनीश और शिवम के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है।

यह था पूरा मामला

गौरतलब है कि 6 दिसंबर, 2001 को व्यापारी धर्मराज गुप्ता पुत्र राहुल मधेशिया का अपहरण किया था। पुलिस ने राहुल को अमरमणि के लखनऊ स्थित आवास से बरामद किया था। इस केस में अमरमणि समेत छह से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस केस में बस्ती कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। इस मामले में कोर्ट द्वारा बार-बार वारंट जारी करने के भी अमरमणि सहित अन्य आरोपी गैरहाजिर चल रहे हैं।

हाल ही में अमरमणि मधुमिता हत्याकांड में जेल से रिहा हुआ है। उसके साथ उसकी पत्नी मधुमणि त्रिपाठी भी जेल से रिहा हो चुकी है। 

Related Articles

Back to top button