जनपद बस्ती को मिला 7वां JRD मेमोरियल अवार्ड, महिलाओं को प्रभावित करने वाले इन 20 सूचकांक में प्रगति के आधार पर मिला सम्मान

पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना जेआरडी टाटा द्वारा 1970 में  की गई थी। जिसको महिला संवेदनशीलता, जनसंख्या, स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों के क्षेत्र में पांच दशकों का शोध अनुभव है।

Basti News: जनपद बस्ती को 7वें जेआरडी मेमोरियल अवार्ड “उच्च फोकस वाले बड़े राज्य –मध्यम आर्थिक स्तर ” श्रेणी के अतंर्गत देश में सवोत्तम प्रदर्शन के लिए चयन किया गया है। पुरस्कार के रूप में दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी दी गई है। यह पुरस्कार एक प्रतिष्ठित स्वतंत्र थर्ड पार्टी तकनीकी परामर्श समिति की अनुशंसा पर महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले 20 सूचकांक जैसे किशोरी स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई एवं स्वच्छता, जनन स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, महिला संबंधी अपराध, परिवार नियोजन, प्रजनन स्तर इत्यादि में महत्वपूर्ण प्रगति के आधार पर दिया जाता है ।

जनपद बस्ती को इस क्षेत्र में सार्थक प्रगति प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण NFHS (2019-21), नमूना पंजीकरण प्रणाली के आधार पर और इन मापदंडों पर उन्नति का मूल्यांकन किया गया है, जिसमे जनपद बस्ती का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है।

जनपद बस्ती की प्रमुख उपलब्धियां

  • महिलाओ में एनीमिया (15- 49 वर्ष) की 55.7% से घटकर 39.9%.
  • किशोरी बालिकाओ (15-19 वर्ष) में एनीमिया 58.9% से घटकर 41.1%.
  • संपूर्ण टीकाकरण 57.5% से बढ़कर 73.8%.
  • बच्चों (5 वर्ष से कम) में स्टंटिंग 48.9% से घटकर 35.9%.
  • परिवार नियोजन में अंतराल पद्धति 18.71% से बढ़कर 47.6%.
  • गर्भनिरोधक प्रचलन दर 18.3% से बढ़कर 72%
  • परिवार नियोजन की अपूरित आवश्यकताएं 29.9% से घटकर 11.1%.
  • बाल विवाह का प्रतिशत 28.3% से घटकर 15.9%.
  • किशोरी प्रसव की दर 1.3% से घटकर 1.0%.
  • उच्च जन्म – क्रम (3 या अधिक बच्चे ) 4.6% से घटकर 2.6%.
  • प्रसवपूर्व देखरेख (कम से कम 4 दौरे) 19.8% से बढ़कर 31.5%.
  • जन्म के 48 घंटों के भीतर प्रसवोत्तर देखरेख 50.6% से बढ़कर 83.8.
  • मातृ स्वास्थ्य के लिए औसत व्यक्तिगत व्यय रु. 4428/ रुपये से घटकर 2062 /.
  • सुरक्षित प्रसव दर 76.6% से बढ़कर 92% एवं संस्थागत प्रसव 60.5% से बढ़कर 79.2%.
  • बेहतर घरेलु स्वच्छता सुविधाएँ 18.7% से बढ़कर 64.2%.
  • महिलाओं में माहवारी स्वच्छता उत्पाद का उपयोग 35.4% से बढ़कर 73.3%.

बता दें कि पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना जेआरडी टाटा द्वारा 1970 में  की गई थी। जिसको महिला संवेदनशीलता, जनसंख्या, स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों के क्षेत्र में पांच दशकों का शोध अनुभव है। यह संस्था सरकारी व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों से समावेशित प्रख्यात प्रबंधन परिषद् एवं परामर्श समिति के मार्गदर्शन में कार्य करती है ।

Related Articles

Back to top button