बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारम्भ, CM योगी और भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा रहे मौजूद

सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए CM योगी ने कहा कि नया भारत आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। CM योगी ने कहा कि सभी के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है।

बस्तीः सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए CM योगी ने कहा कि नया भारत आज तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। CM योगी ने कहा कि सभी के जीवन में परिवर्तन आ रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है। डबल इंजन की सरकार में विकास कार्य हो रहे हैं। CM ने कहा कि हम चाहते हैं कि विकसित भारत के संकल्प से हर व्यक्ति जुड़े। बिना भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। CM योगी ने कहा BJP सरकार में चेहरा देखकर काम नहीं होता। आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जे.पी. नड्डा ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों का सम्मान कर रही है। हम खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे हैं। खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी मिल रही है। नड्डा ने कहा कि ओलंपिक की तैयारी के लिए हर माह 50 हजार रूपये मिल रहे हैं। खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं दी जा रहीं हैं। हम खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग दिला रहे हैं। नड्डा ने कहा कि हम खिलाड़ियों को विदेश में ट्रेनिंग दिला रहे हैं।

उपसभापति की मिमिक्री पर नड्डा ने जतायी आपत्ती
कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति का मजाक बनाया जा रहा है। किसान के बेटे का अपमान किया जा रहा है। राहुल गांधी खड़े खड़े वीडियो बना रहे थे। नड्डा ने कहा कि किसान के बेटे का अपमान किया जा रहा है। ऐसे लोगों की राजनीति में जगह नहीं होनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button