रोमांच से भरा हुआ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया, की सीरीज 1-1 से बराबर

नील वैगनर ने जेम्स एंडरसन के निर्णायक विकेट सहित चार विकेट लिए, जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर जीत दर्ज की।

स्पोर्ट्स डेस्क. न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट मैच वेलिंगटन में बेसिन रिजर्व में खेला, यह टेस्ट मैच काफी रोमांच से भरा हुआ था। अंत तक न्यूजीलैंड ने दम नहीं तोड़ा और 1 रन जीत हासिल कर ली और दो मैच की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी कर ली। यह सिर्फ दूसरी बार है की जो कोई टीम ने टेस्ट मैच को 1 रन से जीता है।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 435 रन पर अपनी पारी घोषित की, उसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 209 रन ही बना पाई। इसके चलते मेजबान न्यूजीलैंड की टीम को फॉलोऑन का सामना करना पढ़ा। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम(83) और डेवॉन कॉनवे(61) ने शानदार शुरुआत दिलाई। फिर केन विलियमसन के शानदार शतक की मदत से न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 483 रन बना दिए और इंग्लैंड को 258 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने में इंग्लैंड की तरफ से जो रुट ने शानदार 95 रन 113 गेंद में जिसमें 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अलावा बेन डकेट ने 33, जैक क्रॉली ने 24, कप्तान स्टोक्स ने 33, बेन फॉक्स ने 35 और ओली पोप ने 14 रन बनाए। न्यूजीलैंड से मिले 258 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड 256 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड की ओर से नील वैगनर ने 4 विकेट लिए। टिम साउदी ने 3 विकेट लिए,और मैट हैनरी को 2 विकेट मिला। शानदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।

बता दें, कि पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी। दूसरे मैच के प्लेयर ऑफ़ डी मैच केन विलियमसन को मिला वही हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ़ डी सीरीज का अवार्ड मिला।

Related Articles

Back to top button