नो वीजा,नो पासपोर्ट…और कम पैसों में इस बेहतरीन जगह का लें आनंद

यहां के नेचुरल मनमोहक दृशय लोगों का दिल जीत लेते है.खूबसूतर जगहों वाली लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है. काठमांडू का.

डिजिटल डेस्क- गर्मी बहुत ज्यादा है,और चिलचिलाती धूम ने आपको परेशान कर दिया है. तो गर्मी से बचने के लिए आप एक जगह जा सकते है या फिर यूं कहें कि भारत के सबसे करीबी विदेशी जगह पर.वो जगह है नेपाल

नेपाल अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए जाना जाता है. खूबसूरत पहाड़ियों को देखने का अलग ही मजा है. विदेशी यात्रा की ख्वाहिश रखने वाले लोगों के लिए नेपाल बेहतरीन ऑप्शन है. और यहां जाने के लिए आपको न ही ज्यादा पैसों की जरुरत है और वीजा,पासपोर्ट की…

यहां के नेचुरल मनमोहक दृशय लोगों का दिल जीत लेते है.खूबसूतर जगहों वाली लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है. काठमांडू का…इस जगह का ज्यादातर हिस्सा ठंडा ही रहता है. ठंडी जगहें लोगों को काफी ज्यादा पसंद आती है. यहां पर कई मंदिर और मठ है जो आपको शांति दे सकते है.
इसके के साथ एक खास मंदिर है जो लोगों को कुछ ज्यादा ही पसंद आता है. वो मंदिर है ‘स्वयंभूनाथ’ जो काठमांडू की सबसे प्रसिद्ध जगह है. ये मंदिर पहाड़ी चोटी की करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर है.कहा जाता है कि मंदिर चारों तरफ बंदरों से घिरा हुआ है. इसी कारण से इसका दूसरा नाम मंकी टेंपल भी पड़ गया है. अगर आप नेपाल जाएं तो इस मंदिर के जरुर दर्शन करें.
इसके अलावा नेपाल का पोखरा काफी ज्यादा आकर्षक जगहों में से है. जिसका नाम देवी फॉल है. कहा जाता है कि देवी फॉल में झरने की धारा अचानक गायब होकर जमीन के साथ मिल जाती है. इसी खास वजह से पयर्टक देवी फॉल को देखने के लिए आते है.

पोखरा के अलावा आप फेवा झील भी देखने के लिए जा सकते है. फेवा झील नेपाल की दूसरी सबसे बड़ी झील में से एक है. जहां आप नौका विहार का लुत्फ उठा सकते है.

Related Articles

Back to top button