अब प्रोफेसर रामगोपाल समेत 34 विपक्षी सांसद राज्यसभा से निलंबित, निलंबित सांसदों की संख्या पहुंची 47

आज लोकसभा में 33 सांसदों के निलंबन के बाद अब राज्यसभा से भी सांसदों के निलंबल की खबर आ रही है। निलंबन होने वाले सांसदों में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत विपक्ष के 34 सांसदों के नाम शामिल हैं।

दिल्लीः आज लोकसभा में 33 सांसदों के निलंबन के बाद अब राज्यसभा से भी सांसदों के निलंबल की खबर आ रही है। निलंबन होने वाले सांसदों में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव समेत विपक्ष के 34 सांसदों के नाम शामिल हैं।

निलंबन के फैसले पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कई सदस्य जानकर पीठ की अवहेलना कर रहे हैं। जिसकी वजह से कामकाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि 11 सांसदों को प्रिविलेज कमेटी की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित किया गया है।

निलंबित सांसदों के नाम

राज्यसभा से निलंबित होने वाले सांसदों में जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल, प्रमोद तिवारी, रामनाथ ठाकुर, मनोज झा, रामगोपाल यादव,महुआ माजी, शांतनु सेन और जावेद अली खान का भी नाम शामिल है। इससे पहले 33 विपक्षी सांसदों को लोकसभा से निलंबित किया गया। जिसमें से 30 सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए और तीन अन्य सदस्यों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक के लिए निलंबित करने का फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button