अब मुख्तार की कब्र पर फातिहा पढ़ सकेंगे अब्बास अंसारी, SC ने गाजीपुर जाने की दी इजाजत

सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को 10 अप्रैल को होने वाले 'फातिहा' समारोह में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

गाजीपुर- माफिया मु्ख्तार के फातिहा समारोह में शामिल अब बेटे अब्बास अंसारी हो सकेंगे.दरसअल, सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को उनके पिता मुख्तार अंसारी की याद में 10 अप्रैल को होने वाले ‘फातिहा’ समारोह में भाग लेने की अनुमति दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में निर्देश देते हुए कहा कि अब्बास अंसारी को पर्याप्त सुरक्षा के साथ पुलिस हिरासत में कासगंज जेल से उनके गृहनगर गाजीपुर ले जाया जाए.अपने निर्देश में कोर्ट ने आगे ये भी कहा कि अब्बास अंसारी को 13 अप्रैल तक कासगंज जेल वापस लाया जाएगा.शाम 5 बजे तक कासगंज जेल वापस जाना होगा.

बता दें कि अब्बास अंसारी एक अपराधिक मामले में न्यायिक हिरासत में कासंगज की पचलाना जिला जेल में बंद है. वो अपने पिता मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल नहीं हो सके थे. अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ने के लिए जेल से रिहाई की इजाजत मांगी थी. सुप्रीम कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया. बता दें कि बांदा जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी को 28 मार्च की शाम दिल का दौरा पड़ा था. उन्हें आनन फानन में जेल प्रशासन द्वारा बांदा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी.

Related Articles

Back to top button