Pakistan: शहबाज शरीफ बन सकते हैं PM, PTI ने जताई आपत्ति, देंखे पूरी खबर

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने गठबंधन किया है.जानकारी के अनुसार शहबाज शरीफ पीएम बनाए जा सकते है.लेकिन शहबाज शरीफ की राहे इतनी आसान नहीं है.

Pakistan Relations: पाकिस्तान में नई सरकार बनने वाली है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने गठबंधन किया है.जानकारी के अनुसार शहबाज शरीफ पीएम बनाए जा सकते है.लेकिन शहबाज शरीफ की राहे इतनी आसान नहीं है. पाकिस्तान की संसद में आज प्रधानमंत्री पद का चुनाव होगा.

क्योंकि सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार उमर अयूब खान ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन के उम्मीदवार शहबाज शरीफ के नामांकन पत्र के खिलाफ आपत्ति जताई है.

जानकारी दी गई कि पीटीआई की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा गया कि शरीफ निर्वाचन क्षेत्र हार गए थे.और फॉर्म में भी हेरफेर करके ही इसे वापिस हासिल किया था.

वहीं प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए एक उम्मीदवार को 336 सदस्यीय संसद में 169 वोट हासिल करने होते हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी सहित उनके सहयोगियों का दावा है कि शरीफ को 200 से अधिक सांसदों का समर्थन मिला है.खैर अब देखने वाली दिलचस्प बात ये होगी कि पाक पीएम की गद्दी पर कौन विराजमान होगा. वैसे इस वक्त पाकिस्तान के हाल काफी ज्यादा खराब है.

Related Articles

Back to top button