3 तलाक व पसमांदा मुस्लिमों को लेकर पीएम विपक्ष पर हमलावर, कहा- सिर्फ इनका इस्तेमाल किया गया

भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने 3 तलाक, यूनीफार्म सिविल कोड और पसमांदा मुस्लिमों की समस्याओं को मंच से उठाया और इसका जिम्मेदार विपक्ष को बताया.

भोपाल; पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे. पीएम ने 3 तलाक, यूनीफार्म सिविल कोड और पसमांदा मुस्लिमों की समस्याओं को मंच से उठाया और इसका जिम्मेदार विपक्ष को बताया.

पीएम ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 3 तलाक की वकालत करने वाले वोट बैंक के भूखे लोग हैं. मुस्लिम बेटियों के साथ ये लोग अन्याय कर रहे हैं. 3 तलाक से बहुत बड़ा नुकसान होता है. बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी की जाती है. शादी के बाद 3 तलाक देकर कोई निकाल दे तो बुरा लगता है. पूरा परिवार बेटी की चिंता में दुखी हो जाता है.

इस्लामिक कंट्रीस में 3 तलाक बंद होने को लेकर पीएम ने कहा कि मुस्लिम देशों में 3 तलाक बंद कर दिया गया. मिस्त्र में सुन्नी ज्यादा हैं, वहां 3 तलाक बंद है. 80-90 साल पहले में 3 तलाक बंद हो गया था. पीएम ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि 3 तलाक इस्लाम का जरूरी अंग तो इसे अन्य मुस्लिम देशों में क्यों बंद किया गया. पीएम ने कहा कि पहले मुस्लिम बेटियों पर 3 तलाक का फंदा लटका था. मेरी मुस्लिम बहन, बेटियां मोदी के साथ खड़ी हैं.

पीएम ने यूनी फार्म सिविल कोड UCC को लेकर कहा कि समान नागरिक संहिता को के नाम पर मुस्लिमों को भड़काया जा रहा है. एक ही घर में अलग-अलग कानून से देश नहीं चलता. संविधान में समान कानून की बात कही गई है. वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिमों को भड़काते हैं.

Related Articles

Back to top button