CM हेमंत सोरेन की गठबंधन दलों के साथ बैठक, पत्नी के साथ ये लोग रहें मौजूद….

हेमंत सोरेन ने CM आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उस बैठक में मौजूद रहीं।

डिजिटल डेस्क- दिल्ली से गायब हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करीब 48 घंटे बाद अपने रांची स्थित आवास पर मिले हैं। ED एक्शन से बढे सियासी हलचल के बीच हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे। पिता से मिलने के बाद हेमंत ने सीएम आवास पर पार्टी विधायकों के साथ बैठक भी की। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उस बैठक में मौजूद रहीं। जिसके बाद सियासी गलियारों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी विधायकों की बैठक में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना को नया नेता चुना जा सकता है। इसके अलावा कई दूसरे मुद्दों पर भी उनकी चर्चा हो सकती है।

फरार मुख्यमंत्री जनता की रक्षा कैसे करेगा – निशिकांत दुबे, भाजपा नेता

एक्‍स पर इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री सोरेन पर निशाना साधा है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “जो आदमी खुद फरार है वह राज्‍य के लोगों की रक्षा कैसे करेगा।” एक और ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा ‘हेमंत सोरेन जी ने अपने यानि झामुमो और कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान तथा बैग के साथ बुलाया है। सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है।

31 जनवरी को पेश होने के लिए तैयार सीएम हेमंत सोरेन

गौरतलब है कि, जमीन घोटाला मामले में पूछताछ को लेकर कल दिल्‍ली स्थित सोरेन के सीएम आवास पर प्रवर्तन निदेशालय के अधिका‍री लगभग 13 घंटे तक डटे रहे, मगर उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। इस बीच, JMM के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य का बयान सामने आया जिसमे उन्होंने कहा कि CM सोरेन कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के सामने 31 जनवरी को पेश होने के लिए तैयार हैं। हमारे मुख्‍यमंत्री अपने निजी काम से दिल्ली गए हैं और वापस भी आएंगे। उन्हें 31 जनवरी को बुलाया गया है। हम 31 जनवरी के लिए तैयार हैं।’

Related Articles

Back to top button