कविशील्ड के दोनों खुराक के अंतराल को कम करने की तैयारी,NTAGI ने की सिफारिश

कोविड टीकाकरण अभियान तेज़ी से भारत में चल रहा है. देश मे 2 वैक्सीन लगाई जा रही है. कविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों के दो दो डोज़ लगाए जा रहें हैं, हालाँकि दोनों के दूसरे खुराक में अंतर है. कविशील्ड इन दिनों 12 से 16 हफ्ते के अंतराल पर लगाई जा रही है, वही कोवैक्सिन 28 दिनों के अंतराल पर दूसरी खुराक दी जा रही है.

Desk: कोविड टीकाकरण अभियान तेज़ी से भारत में चल रहा है. देश मे 2 वैक्सीन लगाई जा रही है. कविशील्ड और कोवाक्सिन दोनों के दो दो डोज़ लगाए जा रहें हैं, हालाँकि दोनों के दूसरे खुराक में अंतर है. कविशील्ड इन दिनों 12 से 16 हफ्ते के अंतराल पर लगाई जा रही है, वही कोवैक्सिन 28 दिनों के अंतराल पर दूसरी खुराक दी जा रही है.


लेकिन अब टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कोविड-19 टीके की कोविशील्ड की दूसरी खुराक पहली खुराक के 8 से 16 सप्ताह के बीच देने की सिफारिश की है. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार द्वारा अभी कोवक्सिन को लेकर समय बदलने को कोई बात नहीं कही है.

हालाँकि अभी इस शिफारिस को कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम में लागू नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि एनटीएजीआई की नवीनतम सिफारिश प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त हालिया वैश्विक वैज्ञानिक साक्ष्य पर आधारित है.


गौरतलब है कि राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह ने कविशील्ड के खुराक को लेकर मई 2021 में अंतराल बढ़ाने को लेकर सिफारिश की थी और कविशील्ड के दोनों डोज़ में अंतराल बढ़ा कर 6 से 8 हफ्ता से बढ़ा कर 14 से 16 सफ्ताह कर दिया गया था. लेकिन अब फिर सिफारिश की जा रही है कि इस अंतराल को घटा कर 8 से 16 सप्ताह की जाये.
गौरतलब है कि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है. टीकाकरण का अभियान देश में तेज़ी से चल रहा है.

Related Articles

Back to top button