
दिल्ली-बिजनेस-20 शिखर सम्मेलन को प्रधानमंत्री मोदी ने संबोधित किया है. 55 देशों के 1500 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल हुए हैं. PM मोदी ने कहा कि B-20 का जश्न 23 अगस्त से ही शुरू हुआ. देश में 23 अगस्त से जश्न का माहौल है. हमारा मकसद वन नेशन वन फ्यूचर का है.
देशभर में उत्सव का माहौल है.आपदा से हमें सीखने को मिलता है.हर आपदा से सीखने को मिलता है.वन अर्थ,वन फैमिली, वन फ्यूचर हमारा मंत्र है.
हर आपदा से सीखने को मिलता है.कोविड-19 के बाद दुनिया बहुत बदली है. भारत विश्वास का झंडा लेकर खड़ा है. भारत की वैक्सीन ने लोगों की जान बचाई. हमारे सपने और प्रयास दोनों बड़े हैं.भारत में ग्रीन एनर्जी पर हम अधिक बल दे रहे है.
भारत की कोशिश दुनिया को साथ लेकर चलने की है. भारत डिजिटल क्रांति का चेहरा है.