राजा भैया की जीत ने तय किया कि कुंडा में कोई नही लगा सकता कुंडी, लगातार दर्ज की सातवीं जीत…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का रिजल्ट सामने आ चुका है। जिसमें भाजपा दमदार जीत के साथ दोबारा सरकार बनाने में कामयाब हो गई है। वही, प्रतापगढ़ में राजा भैया उर्फ रघुराज प्रताप सिंह का दबदबा बना हुआ है। जनसत्ता दल ने दो विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के जनसता दल ने दो विधानसभा सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। राजा भैया ने जहां कुंडा विधानसभा सीट पर लगातार सातवीं बार जीत का परचम लहराया, वहीं बाबागंज विधानसभा सीट पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज को जीत मिली।

रघुराज प्रताप सिंह ने जनसत्ता दल का गठन कर निर्दलीय चुनाव लड़ा। बता दें राजा भैया ने 99,612 वोट से कुंडा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है। वही, सपा से उम्मीदवार गुलशन यादव को राजा भैया ने 30 हजार वोटों के अंतर से मात दिया। वहीं बाबागंज विधानसभा सीट से जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज ने 15,767 वोटों से जीत दर्ज किया।

बता दें, राजा भैया की विधानसभा चुनाव में 7वीं बार जीत हुई है। राजा भैया ने 1993 से राजनीति की शुरूवात की और वे लगातार जीत दर्ज करते आए है। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया कुंडा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक हैं। राजा भैया के नाम से प्रसिद्ध, उन्होंने 2018 में अपनी पार्टी – जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया।

Related Articles

Back to top button