स्मार्ट सिटी पर अखिलेश ने कसा तंज, बोले- BJP सरकार जनता को सुविधा देने में नाकाम, स्मार्ट सिटी का वादा बना जुमला’

उन्होंने कहा, "सीवेज सिस्टम नहीं है अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा उसका कोई रास्ता नहीं है. हाउस टैक्स सरकार ले रही है. उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दे पा रही है." सरकार के पास शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई रोडमैप नहीं है. सीवेज सिस्टम पर सरकार के पास कोई समाधान नहीं है. कूड़े-गंदगी का निस्तारण करने में ये सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है."

सोमवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अलीगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने रोड शो किया और सपा प्रत्याशी के समर्थन में जनता से वोट करने की अपील की. अखिलेश ने इस दौरान प्रेस कांफ्रेंस की और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शहरों की साफ- सफाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा, “सीवेज सिस्टम नहीं है अभी, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कैसे होगा उसका कोई रास्ता नहीं है. हाउस टैक्स सरकार ले रही है. उसके बावजूद जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो नहीं दे पा रही है.” सरकार के पास शहरों के इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर कोई रोडमैप नहीं है. सीवेज सिस्टम पर सरकार के पास कोई समाधान नहीं है. कूड़े-गंदगी का निस्तारण करने में ये सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है.”

निकाय चुनाव के लिहाज से अखिलेश ने धरातलीय मुद्दों की बात की और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से हाउस टैक्स, वाटर टैक्स ले रही है लेकिन शहरों में लोगों को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वो उन्हें नहीं मिल पा रही है. इसका बस एक कारण रहा कि BJP ने स्मार्ट सिटी के नाम पर जुमला छोड़ा.

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी में ट्रैफिक की व्यवस्था सांड और जानवर देख रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर सरकार से सवाल पूछ लिया कि उन्होंने इसके लिए क्या किया? कूड़ा कलेक्शन को लेकर सरकार ने क्या किया?’ अखिलेश ने तमाम मुद्दों का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर कई सवाल उठाएं और तीखा हमला बोला.

Related Articles

Back to top button