UP News: भावुक हुए शिवपाल यादव, सुनाए नेता जी के बचपन के अनसुने किस्से, साइकिल से सदन तक का सफर

UP News: भावुक हुए शिवपाल यादव, सुनाए नेता जी के बचपन के अनसुने किस्से, साइकिल से सदन तक का सफर

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई शिवपाल यादव भारत समाचार के साथ बात करते हुए नेता जी के साथ बिताए गए शुरुआती दिनों को याद कर भावुक हो गए। नेता जी के 85वें जन्मदिन के अवसर पर भारत समाचार से बात करते हुए शिवपाल यादव ने बताया कि नेता जी के साथ बहुत सी यादें जुड़ी हैं। नेता जी ने हमें पढ़ाया और अपने साथ रखा। हर काम में नेता जी साथ रखते थे। हमने नेता जी को बैठाकर खूब साइकिल चलाई। पहले हम लोग साइकिल से ही चुनाव प्रचार करते थे। दो जीप में ही पूरा चुनाव निकल जाता था।

उन्होंने बताया कि नेता जी ने ही हमे 1996 में जसवंत नगर से चुनाव लड़ाया था। उन्होंने बताया कि आज उनकी याद में सैफई में भव्य स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। उनसे जुड़ी चीजों म्यूजियम में रखी जाएंगी। नेता जी का ऐसा स्वभाव था कि उनका सभी दल सम्मान करते हैं। नेता जी ने कहा था कि, गांव और गरीब को मत भूलना हम लोग उन्हीं के सुझाए गए रास्तों पर चल रहे हैं।

सरकार पर साधा निशाना

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पहले की सरकार बदले की भावना से कार्य नहीं करती थी। लेकिन अब यदि कोई सरकार की आलोचना कर दे तो उसे जेल भेज दिया जाता है। सभी सरकारी सुविधाएं सिर्फ पार्टी के लोगों को ही दी जीती है। विपक्षी नेताओं पर गलत आरोप लगाकर जेल भेजा जा रहा है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Back to top button