वरुण गांधी का पीलीभीत सीट से चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें साफ,निजी सचिव ने दे दिया बड़ा बयान

वरुण गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें साफ हुईं है.उनके निजी सचिव की ओर से बयान जारी किया गया है कि वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पीलीभीत- मिशन-24 की जंग को जीतने के लिए पार्टियों का चुनावी खेल जारी है.बीजेपी ने धुरंधरों को चुनावी मैदान में उतार दिया है.लेकिन बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की जो लिस्ट जारी की उसमें वरुण गांधी का नाम ही नहीं था.मतलब ये की वरुण गांधी का टिकट कट चुका था.अब जैसी ही वरुण गांधी का टिकट कटा वैसे ही चुनावी गलियारों में खूब हलचल और बयानबाजी हुई.

सवाल उठने लगे कि वरुण गांधी अब किस पार्टी से और किस सीट से चुनाव लड़ेंगे,निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे या फिर कुछ और….इन सारे सवालों के जवाब अब शायद मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

दरअसल, वरुण गांधी के चुनाव लड़ने को लेकर अटकलें साफ हुईं है.उनके निजी सचिव की ओर से बयान जारी किया गया है कि वरुण गांधी पीलीभीत से चुनाव नहीं लड़ेंगे. वरुण गांधी ने पार्टी से बातचीत के बाद निर्णय लिया है. शीर्ष नेतृत्व से बातचीत करके वरुण ने फैसला लिया है.

वरुण के निजी सचिव कमलकांत ने बयान जारी किया है.अब मेनका गांधी के चुनाव में प्रचार वरुण गांधी करेंगे.बता दें कि पीलीभीत सीट पर कई दशक से गांधी परिवार काबिज रहा है.

Related Articles

Back to top button