सड़क चौड़ीकरण में बेदखल किसानों को उचित मुआवजें की मांग पर सपाइयों ने किया धरना-प्रदर्शन, पूर्व सांसद भी हुए शामिल

चंदौली जिला मुख्यालय के विकास भवन के समीप समाजवादी पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें लोगों ने चंदौली से सैदपुर तक बनने वावी चार लेन की सड़क के चौड़ीकरण के लिए बेदखल हुए किसानों को उचित मुआवजे की मांग किया.

रिपोर्ट : रविकांत सिंह, चंदौली

चंदौली जिला मुख्यालय के विकास भवन के समीप समाजवादी पार्टी की ओर से एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें लोगों ने चंदौली से सैदपुर तक बनने वावी चार लेन की सड़क के चौड़ीकरण के लिए बेदखल हुए किसानों को उचित मुआवजे की मांग किया. वहीं सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने अपने पार्टी के एक नेता को जमकर आड़े हाथ लिया. कहा कि कुछ लोग पार्टी संगठन को छोड़कर अकेले पैदल मार्च और आंदोलन करके नेता बनना चाहते है.

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने कहा कि चंदौली से सैदपुर तक चार लेन की सड़क बनने वाली है. लेकिन भाजपा सरकार के संरक्षण में अफसर प्रभावित किसानों को मुआवजा देने से पहले उन्हे उजाड़ने लगे है. ऐसे में बेदखल होने वाले किसानों के साथ सपा कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई लड़ने को तैयार है. विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के साथ छल करने का काम किया है. इसका सबसे बड़ा प्रमाण चंदौली से सैदपुर तक बनने वाली सड़क है. जहां बेदखल होने वाले किसानों का दर्द सुनने को अफसर तैयार नहीं है.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि फिरहाल पार्टी के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के अफसरों को सचेत करने का कार्य किया गया है. लेकिन इसके बाद भी अफसर निरंकुश कदम उठाएंगे तो सपा के कार्यकर्ता चुप नहीं रहेंगे. बाद में इस लड़ाई में किसान और व्यापारी भी शामिल होगे. जिसका परिणाम बहुत ही भयानक हो सकता है. इस दौरान जिला महासचिव नफीस अहमद, गार्गी सिंह पटेल, चकरू यादव, संजय सोनकर, संतोष यदव, मुसफीर चौहान, मुस्ताक अहमद, चाखन यादव, आतीफ जिद्दी, वीरेंद्र यादव, चंद्रशेखर वादव, छोटू तिवारी आदि मौजूद रहे.

Related Articles

Back to top button