पवित्र माह रमजान का ‘चांद’ आया नजर, देशभर में 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा कल…

पवित्र माह रमजान उल मुबारक का चांद राजधानी लखनऊ के साथ-साथ बिहार के अलावा देशभर में देखा गया है. जहां "पवित्र माह रमजान का चांद नजर आया" ऐसे में कल मंगलवार से देशभर में 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा प्रारंभ हो गया है.

Ramadan 2024 : पवित्र माह रमजान उल मुबारक का चांद राजधानी लखनऊ के साथ-साथ बिहार के अलावा देशभर में देखा गया है. जहां “पवित्र माह रमजान का चांद नजर आया”, ऐसे में कल मंगलवार से देशभर में 12 मार्च को रमजान का पहला रोजा प्रारंभ हो गया है. मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने ऐलान किया है कि मुसलमान तराबी की नमाज आज से अदा करेंगे.

आपको बता दें कि कई मौलानाओं ने इसकी विधिवत घोषणा की है. चांद की दीदार करने के साथ बताया है कि पवित्र रमजान के महीने का चांद आज सोमवार को देखा गया. उन्होंने बताया कि चांद के दीदार के साथ-साथ रमजान महीने का पहला रोजा मंगलवार को रखा जाएगा. सोमवार की शाम से चांद के दीदार के साथ तरावी प्रारंभ हो गया है.

ऐसे में रमजान आज से प्रारंभ हो हो रहे हैं. रमजान से पहले बाजारों में जरूरत की चीजों से सजा दिए गए हैं. जहां लोगों ने रमजान से पहले ही बाजार पहुंचकर जरूरत के सामान की खरीदने में लगे हुए थे. वहीं रमजान के इस पवित्र अवसर पर कारीगरों ने फैनी वगैरा की तैयारी की. रमजान में महिलाओं से लेकर बच्चे, युवा, और पुरुष अब खूब खरीदारी करने में लग जाएंगे. कपड़ा, जूते, साड़ी, ज्वैलरी, आदि की खूब खरीदारी की जाएगी. ऐसे में आज देशभर में रमजान का चांद दिखने पर शहरों और चौराहों, घरों पर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद दी है.

Related Articles

Back to top button