दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से हालत बद से बदतर होती जा रही है। दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि लोगों को सांस लेने में भी मुश्किल हो रही है। दीवाली के बाद से ही देश के कई शहरो में वायु प्रदूषण बहुत बड़ गया है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है।
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं इस सुनवाई में केंद्र, यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सरकार के वकील मौजूद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट हर साल केंद्र सरकार को बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर फटकार लगाती है। और इस बार भी मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है और सुनवाई की जा रही है।
आपको बता दे कि अभी हाल ही में दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के बाद एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा था कि, दिल्ली में बढ़ता प्रदूषण कोरोना मामलों को भी बढ़ा सकता है। उन्होंने आगे कहा, प्रदूषण जहां पर ज्यादा रहता है, वहां कोरोना भी ज्यादा घातक साबित हो सकता है।