Uttarakhand: राज्य स्थापना दिवस आज, लखपति दीदी के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाएं सम्मानित

22वे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया गया।

22वे राज्य स्थापना दिवस के मौके पर पिथौरागढ़ के रामलीला मैदान में लखपति दीदी मेले का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा और जिलाधिकारी ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

इस मौके पर लखपति दीदी योजना के तहत बेहतरीन कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। राज्य स्थापना दिवस के मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने सभी जनपद वासियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं को आजीविका से जोड़ने वाली लखपति दीदी योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद अदा किया।

वह इस मौके पर प्रमुख राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर पुनेड़ा ने कहा कि राज्य बनने के 22 साल के बाद भी आज राज्य अपनी मूल अवधारणा के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि जिस उत्तराखंड राज्य के सपने को लेकर उन्होंने सड़कों पर उतर कर दो दशकों तक संघर्ष किया था आज वह धरातल पर कहीं भी दिखाई नही देता है। इस दौरान चंद्रशेखर पुनेड़ा अब तक राज्य में राज करने वाली सभी सरकारों पर भी निशाना साधा।

Related Articles

Back to top button