17 महीने बाद गाजीपुर पहुंचे अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार की कब्र पर पढ़ेगें फातिहा…

पुलिस 13 अप्रैल को वहां से फिर अब्बास को कासगंज जेल में शिफ्ट कर देगी। इस बीच अब्बास को गाजीपुर में हाई सिक्योरिटी में रखा जाएगा।

मुख़्तार अंसारी की मौत के बाद से ही उसका बड़ा बेटा अब्बास अंसारी सुर्ख़ियों में छाए हुए है। खबर है कि बुधवार यानी 10 अप्रैल को मुख्तार अंसारी की कब्र पर फातिहा पढ़ी जाएगी। इस दौरान वहां मऊ सदर से विधायक और मुख्तार का बड़े बेटे अब्बास अंसारी भी मौजूद होगें। अपने पिता के फातिहा में शामिल होने के लिए मंगलवार की देर शाम 7:40 बजे अब्बास को कड़ी सुरक्षा में पचलाना जेल से गाजीपुर के लिए रवाना किया गया था। जिसके बाद अब उनका काफिला गाजीपुर पहुंच चुका है।

जहां से फातिहा पढ़ने के बाद उन्हें गाजीपुर जिला कारागार के हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। ये वही बैरक है जहां एक समय सांसद अफजाल अंसारी को रखा गया था। दरअसल, अब्बास अंसारी को कासगंज जेल से गाजीपुर लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिला था। जिसके बाद पुलिस अब्बास को गाजीपुर लेकर आई है। जहां वो मुहम्मदाबाद स्थित कालीबाग कब्रिस्तान जाकर अपने पिता की कब्र पर फातिहा पढ़ेगें, फिर वहां से जिला जेल लाया जाएगा।

बता दें, पुलिस 13 अप्रैल को वहां से फिर अब्बास को कासगंज जेल में शिफ्ट कर देगी। इस बीच अब्बास को गाजीपुर में हाई सिक्योरिटी में रखा जाएगा। इस दौरान उस पर हर वक़्त CCTV से नजर रखी जाएगी। जिसके लिए प्रशासन ने पहले से ही तैयारी पूरी कर ली है।

गौरतलब है कि अब्बास अंसारी पूरे 17 महीने बाद गाजीपुर आए हैं। वह नवंबर 2022 से ही जेल में है। उसे फरवरी 2023 से चित्रकूट से कासगंज की पचलाना जेल भेजा गया। अब्बास पर गाजीपुर कोतवाली, मऊ, लखनऊ और चित्रकूट में आठ मुकदमे दर्ज हैं। अब्बास अंसारी के पिता मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। हालांकि परिवार के लोग मौत को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इधर, दो भाइयों में बड़ें अब्बास अंसारी तमाम कोशिश के बाद भी पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे। जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अपनी पिता के फातिहा में शामिल होने की इजाजत मिली है। 

Related Articles

Back to top button